जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान राजविंदर कौर और देहाती प्रधान प्रिंसिपल प्रेम कुमार और किसान नेता रतन सिंह ककड़ कलां ने आज कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन काले कानूनों से किसानों के साथ साथ आढ़तियों और व्यापारियों को बड़ा नुकसान हो रहा है। राजविंदर कौर, प्रिंसिपल प्रेम कुमार और किसान नेता रतन सिंह ककड़ कलां ने कहा कि तीन काले कानूनों को बनाने के लिए केंद्र सरकार के साथ साथ पंजाब की कैप्टन सरकार भी उतनी ही ज़िम्मेवार है क्योंकि पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के पास किसानों के साथ साथ व्यापारियों का पक्ष सही से नहीं रखा जिससे किसानों के साथ साथ आढ़तियों और व्यापारियों को बड़ा नुकसान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार ने किसानो द्वारा प्रयोग कि जाने वाली डी ए पी खाद की कीमतों मे बढ़ोत्तरी कर प्रति बोरी की कीमत 1200 रुपए से बढ़ा कर 1900 रुपए कर दिया है पंजाब मे 8 लाख टन खाद का प्रयोग होता है ज़िससे केंद्र सरकार ने किसानो पर 1100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। आप नेताओं ने कहा कि एक तरफ किसानों को फसलों का रेट नहीं मिल रहा है और डी ए पी खाद तथा अन्य सामन की कीमतों मे डेढ़ गुणा बढ़ोत्तरी करने से मोदी की किसान विरोधी निति साफ़ दिखाई दे रही है तथा कैप्टन सरकार की चुप्पी से यह साफ़ होता है की किसानों के साथ खड़े होने का दिखावा वे बुनियाद है। राजविंदर कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानो , आढ़तियों और छोटे कारोबारियो के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी।