जालंधर (मुकुल घई) : केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानूनों के खिलाफ आज जालंधर में साँझा संगठन NGO की तरफ से रोष रैली निकाली गयी। संगठन द्वारा ‘किसान एकता जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए। बताया जा रहा है कि आज जो प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जो ‘मन की बात’ का प्रोग्राम था , उसी के रोष में आज यह रोष प्रदर्शन किया गया। संगठन चाहता है कि प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम को छोड़ किसान यूनियनों की मन की बात सुनें जो इतनी सर्दी में वहां दिल्ली के आसपास सीमाई क्षेत्रों पर आंदोलन कर रहे है । उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को किसान विरोधी कानून जल्द से जल्द वापिस लेने चाहिए। इस रोष रैली में मुख्या रूप से दीपक संधू , कुलविंदर सिंह , रंजीत सिंह , दमन संधू , संजू , शुभम सहित भारी संख्या में युवा मौजूद थे।
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025