जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो ):केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं शुरुआती लक्षण दिखने के बाद ही उन्होंने कोरोना जांच करवाई और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर शीघ्र डॉक्टर से संपर्क किया ।
उन्होंने ट्वीट करके सभी से अनुरोध किया है कि हाल ही के दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, अपने आपको आइसोलेट करें और जांच करवाये।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद ट्वीट करके दिया ।अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि ,उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है। लेकिन डॉक्टर की सलाह पर वे मेदांता अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर्स की सलाह अनुसार उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।शुरुआती लक्षण दिखने के बाद ही उन्होंने कोरोना जांच करवाई और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर शीघ्र डॉक्टर से संपर्क किया ।
उन्होंने ट्वीट करके सभी से अनुरोध किया है कि हाल ही के दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, अपने आपको आइसोलेट करें और जांच करवाये। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अमित शाह के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा- प्रार्थना करता हूं कि अमित शाह जल्द स्वस्थ हों।अमित शाह के स्वास्थ्य की जांच एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया की टीम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही शाह कैबिनेट की बैठक में भी शामिल हुए थे और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हुई थीं। हालांकि, इस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया था। अमित शाह ने एक दिन पहले आईसीसीआर दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां लोकमान्य तिलक की 100वीं पुण्यतिथि पर एक वेबिनार ‘लोकमान्य तिलक – स्वराज से आत्मनिर्भर भारत’ का आयोजन किया गया था। इसके एक दिन बाद ही उनकी कारोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे समेत कई लोग शामिल हुए थे।