NATIONAL
केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक भी कोरोना पॉजीटिव

नई दिल्ली (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो): केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना पॉजीटिव पाए गए है और अपने घर में पृथकवास में है। आयुष और रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने घर में रहना इसलिए चुना क्योंकि उनमे संक्रमण के लक्षण नहीं है और उनकी हालत स्थिर है। नाइक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी उन्होंने कहा कि मैंने आज कोरोना जांच कराई थी।जांच नतीजे में मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले लोगो को जांच कराने और आवश्यक जरूरी सावधानी बरतने कि सलाह दी गयी।