BEPARDABREAKINGCRIMEDOABAJALANDHARPUNJAB

कुक्कड़ पिंड के युवक से 25 लाख ठगने वाले 5 ट्रेवल एजेंट पर मामला दर्ज 

जालंधर (हितेश सूरी) : विदेश भेजने के नाम पर स्थानीय कुक्कड़ पिंड के युवक से 25 लाख की ठगी के आरोप में कमिश्नरेट पुलिस ने 5 ठग ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इन पांच ठग ट्रेवल एजेंटों में एक युवक पीड़ित युवक का करीबी परिवारिक मित्र है। मामले में इन पांच ठग ट्रेवल एजेंटों के विरुद्ध पुलिस ने गहन जांच -पड़ताल के बाद मामला दर्ज किया। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) ऑफिस में काम करने वाले एक कर्मचारी से विदेश भेजने के नाम पर 25 लाख ठग लिए गए। इस ठगी को उसके ही दोस्त ने अपने चार और साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। पूरे मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंची तो आरोपियों के खिलाफ ठगी व ट्रैवल एक्ट का केस दर्ज कर लिया गया है। खास बात यह है कि पीड़ित कर्मचारी ने जब भी आरोपी को रुपए दिए तो उसकी फोटो या वीडियो का प्रूफ जरूर तैयार कर लिया। जिस वजह से केस दर्ज करने में आसानी रही। गांव कुक्कड़ के रहने वाले तरूण कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी फिल्लौर के रहने वाले गुरिंदर सिंह के साथ दोस्ती थी। गुरिंदर अब कपूरथला के गांव नंगल लुबाना में रहता था। उसके विदेश जाने की इच्छा सुनकर गुरिंदर ने कहा कि अंबाला में उसका जानकार ट्रैवल एजेंट है, जो लोगों को अमेरिका भेजता है। उसका काम बिल्कुल साफ-सुथरा है। उसके फ्रॉड वाले कोई मामले नहीं हैं। दोस्त होने की वजह से वह गुरिंदर की बातों में आ गया और 35 लाख में सौदा तय हो गया। इसके बाद उसने अलग-अलग समय पर करीब 25 लाख दे दिए। शिकायतकर्ता तरुण कुमार ने बताया कि गुरिंदर उसे अंबाला भी ले गया और होटल में ठहरा दिया। कुछ देर बाद उसने कहा कि ट्रैवल एजेंट ऑफिस में रेड पड़ गई है, उसके काम में कुछ देरी होगी। इसके बाद न उसे विदेश भेजा और न ही रुपए लौटाए। जब भी उसे पूछता तो वो कोई न कोई मनगढ़ंत कहानी सुना देता था। उसने रुपए वापस लौटाने को कहा तो आरोपी राजी नहीं हुआ। मामले की गहन जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने पता लगाया कि तरूण RTA ऑफिस में काम करता है। गुरिंदर पीड़ित युवक का परिवारिक मित्र होने की वजह से उसके बारे में सब कुछ जानता था। इसलिए उसने बेअंत सिंह बंटी व उसके भाई गुलाब सिंह निवासी संगरूर व भूपिंदर सिंह निवासी दशमेश नगर और जगदेव सिंह निवासी लौंगोवाल के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से पीड़ित युवक तरुण को फंसाया। पुलिस ने इन सभी 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!