नई दिल्ली (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों ) : अब इंडस्ट्रीज चैम्बर ने किसानों और सरकार से आंदोलन खत्म कराने की अपील की है। कंफैडरेशन ऑफ़ इंडिया इंडस्ट्री यानी सी.आई.आई (CII) के मुताबिक़ आंदोलन से अर्थव्यवस्था की रिकवरी प्रभावित हो सकती है। रोड ब्लॉक के चलते ट्रांसपोर्टेशन लगातार महंगा हो रहा है। और डिलीवरी का वक्त भी बढ़ रहा है। बता दे कि इस आंदोलन का हरियाणा , पंजाब , यू.पी. , राजस्थान पर ज्यादा प्रभाव पड़ा हुआ है। वही एसोचैम ने अपील की है कि सभी पक्ष मिलकर इसका हल निकालें। एसोचैम के अध्यक्ष निरंजन हीरानंदानी ने कहा , ” पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश और जम्मू – कश्मीर की अर्थव्यवस्थाओं का सामूहिक आकार करीब 18 लाख करोड़ रूपए है। किसानों के आंदोलन , सड़क , टोल प्लाजा और रेल सेवाएं बंद होने से आर्थिक गतिविधियां ठहर गयी है। ” गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान आंदोलन का 20वां दिन है। किसान यूनियन अपनी मांगों से पीछे हटने को बिलकुल भी तैयार नहीं है। किसानों के आंदोलन से सब्ज़ी और फलों की कीमतें बढ़ रही है।
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025