BREAKINGDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

किशनलाल शर्मा के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ताओं ने चुग्गिट्टी चौंक में चरमराई सफाई व्यवस्था के विरुद्ध निगम कार्यलय में किया जोरदार प्रदर्शन
नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर अमित सरीन को सौंपा मांग पत्र

चुगिट्टी चौक के पास लगे कूड़े के ढेरों का दृश्य ।

जालंधर (हितेश सूरी) : चुग्गिट्टी चौक के पास लगे कूड़े के ढेरों को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा के नेतृत्व में आज  नगर निगम के दफ्तर में कैप्टन सरकार व जालंधर के मेयर जगदीश राजा के खिलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया। ज्वाइंट कमिश्नर अमित सरीन को कूड़े के ढेरो को उठवाने के लिए मांग पत्र भी सौंपा गया। इस अवसर मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा कि जालंधर की जनता कूड़े के ढेर, पीने का पानी और सीवरेज की समस्या से त्रस्त हैं और मेयर साहब सत्ता में मस्त है। श्री शर्मा ने कहा की पंजाब की जनता कांग्रेस की नीतियों से बेहद दुखी है और जब-जब पंजाब में कांग्रेस सत्ता में आई है तब–तब पंजाब का विकास नहीं विनाश हुआ है। उन्होंने कहा की पंजाब की जनता विधानसभा चुनावों का बेसब्री से इंतजार कर रही है की कब चुनाव हो ओर कांग्रेस की सरकार से छुटकारा मिल सके। श्री शर्मा ने पंजाब वासियों से कहा की पंजाब के विकास के लिए मोदी जी जैसा राष्ट्रभक्त मुख्यमंत्री बनाना होगा तभी पंजाब का चौमुखी विकास होगा और नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर अमित सरीन ने आश्वासन दिया है की यह कूड़े की समस्या का समाधान दो-तीन दिन में कर दिया जाएगा। इस अवसर पर मंच के पंजाब उपाध्यक्ष धरमपाल, जिला अध्यक्ष बोबीन शर्मा , वनीत शर्मा , कुणाल सच्चर , पंकज कालिया , गुरदेव सिंह देबी , रोहित कोडल व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!