जालंधर (हितेश सूरी) : डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने आज कहा कि विद्यार्थियों के कल्याण को विश्वसनीय बनाने वाले सभी मुद्दों का बारीकी से अध्ययन करने के लिए प्रिंसिपल एवं यूनिवर्सिटियों के प्रतिनिधियों और विद्यार्थियों की संस्था की एक संयुक्त समिति का गठन किया जायेगा। ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स के कान्फ़्रेंस हाल में विद्यार्थियों के प्रतिनिधियों और अलग-अलग कालेजों के प्रिंसिपल के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए श्री थोरी ने कहा कि विद्यार्थियों और प्रिंसिपल द्वारा उठाई गई समस्याएँ और मुद्दों पर विचार किया गया है। इन मुद्दों के सम्बन्ध में चण्डीगढ़ के उच्च आधिकारियों को एक विस्तारित रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी। श्री थोरी ने विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही इन मुद्दों का निपटारा कर दिया जायेगा। संयुक्त समिति का गठन एक दिन के भीतर कर दिया जायेगा और यूनिवर्सिटी की परीक्षा फीस समेत अन्य मुद्दे बिना किसी देरी के हल कर दिए जाएंगे। विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन के लिए स्कॉलरशिप पोर्टल 25 नवंबर को शुरू किये जाने की आशा है जिससे वह नई लांच की गई डा. बीआर अम्बेदकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के अंतर्गत अपना नाम दर्ज करवा सकेंगे। इस स्कीम का पूरा लाभ मिलने को विश्वसनीय बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने शैक्षिक संस्थाओं को कहा कि वह विद्यार्थियों को किसी किस्म की परेशानी न आने दें। इससे पहले प्रिंसिपल और विद्यार्थियों ने श्री थोरी को उनको आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी दी। प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। इस अवसर एडीसी जसबीर सिंह, एस डी एम राहुल सिन्धु और डा जयइंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024