जालंधर (हितेश सूरी) : शिरोमणि अकाली दल द्वारा आज राज्य के सभी 117 विधानसभा हल्को में बिजली-पानी के संकट के विरोध में कांग्रेस सरकार की विफल नीतियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया l इसी संदर्भ में जालंधर के सेन्ट्रल विधानसभा हल्के से शिअद-बसपा के सम्भावित उम्मीदवार कमलजीत सिंह भाटिया के नेतृत्व में फुटवाल चौंक के नजदीक स्थित बिजली कार्यालय के समक्ष जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया गया व धरना लगाया गया l बता दे की जालंधर के पूर्व सीनीयर डिप्टी मेयर व शिअद के PAC सदस्य कमलजीत भाटिया ने प्रर्दशनकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा की कांग्रेस की मौजूदा सरकार भ्रष्ट, लोकमारु व घोटालों की सरकार साबित हुई है जिस कारण इस सरकार में समाज का हर वर्ग त्राहि-त्राहि कर रहा है l और लोग सड़को पर उतरने को मज़बूर हो चुके है l धरने में युवा शिअद नेता गुरदेव सिंह गोल्डी भाटिया के नेतृत्व में भारी गिनती में युवा शामिल हुए lश्री भाटिया के नेतृत्व में आयोजित रोष प्रदर्शन में शिअद PAC के सदस्य दिलबाग हुसैन के नेतृत्व में मुस्लिम भाईचारा भी भारी गिनती में शामिल हुआ l बी सी विंग की तरफ से राजवंत सिंह सुक्खा, सर्कल प्रधान जसबीर सिंह दकोहा, हरिन्द्र सिंह ढींडसा, अमरजीत सिंह बसपा, परमिन्द्र कौर पन्नू, चरणजीत सिंह लाली, मोहिन्द्र पाल दकोहा, जसबीर सिंह बेअंत नगर, बसपा के सेन्ट्रल हल्का इंचार्ज रणजीत सिंह, गुदर्शन लाल, जैदीप सिंह बाजवा, गुरजीत सिंह पोपली, अमृतपाल सिंह, गुरबचन सिंह कथूरिया, तेगा सिंह बल्ल, गुरप्रीत ओबराय,सर्कल प्रधान परविन्द्र सिंह भाटिया, सुरजीत सिंह राजू, राजन जोशी, महिन्द्रपाल निक्का, दर्शन सिंह गुलाटी, सलिल घई, जसविन्द्र सिंह, बलविंदर सिंह ग्रीनलैंड, अनिल वर्मा, अमरजीत सिंह नारंग, रणदीप सिंह राणा, गौरव मनी, दमनजीत सिंह भाटिया, जसविन्द्र सिंह, सुखदेव कुमार, दमनप्रीत सिंह बाघा, जसकरण सिंह, अमरजीत सिंह भाटिया, नवनीत सिंह आशु, संदीप सिंह विक्की व राजू भाटिया आदि उपस्थित थे l
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024