BREAKINGCORONA UPDATEDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

कांग्रेसियों में लगी कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने की होड़
जालंधर में कांग्रेसी पार्षद सुशील कालिया, विधायक बेरी व अब करतारपुर के विधायक चौधरी सुरिंदर ने किया उद्धाटन व की सोशल गैदरिंग, खुलेआम उड़ाई सरकार के दिशा-निर्देशों की धज्जिया

करतारपुर (अग्रवाल) : कोरोना महामारी के चलते प्रशासन द्वारा जबसे दिशा-निर्देश जारी किए गए है तबसे सत्ताधारी कांग्रेसियों में कोरोना नियमों की धज्जिया उड़ाने की होड़ लग गई है l जालंधर का ही यह हाल है की, पहले एक कांग्रेसी विधायक के PA की उपस्थिति में एक कांग्रेसी पार्षद द्वारा सोशल गैदरिंग का एक ऐसा सिलसिला शुरु किया गया जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा कल जालंधर सैंट्रल के विधायक ने ओपन जिम का उद्घाटन कर , लोगो का इकट्ठ किया तो आज करतारपुर के विधायक सुरिन्द्र चौधरी ने करतारपुर से किशनगढ़ रोड की मरम्मत कार्य का उद्घाटन करके सोशल गैदरिंग व सोशल डिस्टैंसिग की जम कर धज्जिया उड़ाई l बात यही तक खत्म नहीं होती खुद सुरिन्द्र चौधरी ने सोशल मीडिया ग्रुपों में अपनी इस कारगुजारी की सूचना व फोटोस तक Send किए l
बता दे की जब पार्षद सुशील कालिया ने अपने वार्ड में 2 मई को एक उद्धाटन किया था, तभी जालंधर प्रशासन को न्यूज़ लिंकर्स द्वारा प्रमुखता से सूचित किया गया था l पर अफसोसनाक तथ्यो की मुहं बोलती तस्वीरे आपके सामने है l कालिया के बाद बेरी तो अब चौधरी.. उद्धाटनो का शौंक है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा जबकि दूसरी तरफ आम दुकानदारों, वाहन चालकों, ढाबों, दर्जियो व होटल वालों पर सख्ती के कानून बदस्तूर जारी है l

डीसी जालंधर द्वारा जारी किये गए आदेशों की कॉपी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!