
जालंधर (मुकुल घई) : महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भक्तों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। शहर के विभिन्न मंदिरों में तैयारियां सम्पूर्ण कर ली गयी है। सभी मंदिरों को लाईटों व फूले से सजाया जा चुका है। जालंधर के मोहल्ला गोबिंदगढ़ स्थित शिव शरण मंदिर , जेल रोड स्थित महालक्ष्मी मंदिर , श्री देवी तालाब मंदिर , पंजपीर स्थित जय शंकर मंदिर , मखदूमपूरा स्थित शिवबाड़ी मंदिर , खिंगरा गेट स्थित सीताराम मंदिर व माता वैष्णो देवी मंदिर , ढन्न मोहल्ला स्थित प्रचीन शिव मंदिर व श्री राम मंदिर , एस डी कॉलेज स्थित सत्य नारायण मंदिर व शहर के अन्य मंदिरों में शिवरात्रि महोत्सव बहुत धूम-धाम से मनाया जायेगा। इन कमेटियों द्वारा बताया गया कि भोले बाबा जी के इस उत्सव को मनाने के लिए सभी में बहुत उत्साह पाया जा रहा है। शिवरात्रि की रात को जंगम बाबा द्वारा शिव विवाह के आयोजन होंगे व भक्तो में प्रसाद वितरण होगा। सारा दिन मंदिर में रौनक लगी रहेगी। भक्तों द्वारा भोले बाबा के नाम के जाप होंगे व रुद्रभिषेक करके भी भोले बाबा को प्रसन्न किया जायेगा।