
करतारपुर/जालंधर (संजीव कुमार) : करतारपुर कपूरथला सड़क पर स्थित नौ झुग्गीया जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चो द्वारा खेलते हुए जाने अनजाने में इन झुग्गीयों में आग लग गयी। बता दे कि कृपाल सिंह , रंजीत राय , विक्रम मोहते , झमार महतो, शंकर सदा , भगवंत सदा अपने परिवार के साथ इन मुग्गीयों में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में एक लड़की की शादी होने वाली थी , जिसके लिए 50,000 रूपए की राशि भी रखी हुई थी जोकि अग्नि की भेंट चढ़ गयी। यह सभी परिवार जिला दरभंगा , बिहार के रहने वाले है। मौके पर करतारपुर के थाना प्रभारी राजीव कुमार ने पहुंचकर मौके का जायजा लिया। और परिवारजनों से संवेदना भी प्रगट की।