BREAKINGCORONA UPDATEDOABAHOSPITALSJALANDHARKAPURTHALAPUNJAB
करतारपुर : आपी फाउंडेशन ने नगर कौंसिल के प्रधान समेत पार्षदों को किया सम्मानित ; पढ़े क्यों ❓❓
करतारपुर/जालंधर (संजीव कुमार) : करतारपुर के आपी चैरिटेबल अस्पताल द्वारा संचालित आपी फाउंडेशन की सुमन लता कल्हन , कर्म सिंह , जस्सी चाहल व अन्यों सदस्यों द्वारा करतारपुर नगर कौंसिल के प्रधान प्रिंस अरोड़ा समेत सभी पार्षदों का सम्मान किया। इस मौके पर सुमन लता ने बताया कि उक्त पार्षद कोरोना महामारी के मद्देनज़र नगर कौंसिल के अंतर्गत आते क्षेत्रों में बाखूबी से अपनी ड्यूटी निभा रहे है, जोकि एक सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर फाउंडेशन ने ओंकार सिंह , बाल मुकन्द , ज्योति अरोड़ा , अमरजीत कौर , डिंपल कपूर , सुरिंदर कुमार , कोमल , राजविंदर कौर , अशोक कुमार व अन्य गणमान्य को सम्मानित किया। इस समारोह में विशेष तौर पर विमल जैन व योगेश सूरी ने इन सभी पार्षदों का आभार प्रगट किया।