जालंधर (हितेश सूरी) : कमिश्नर, जालंधर डिवीज़न प्रांगण में बनी कैंटीन (सिर्फ़ एक कमरा) की नीलामी (महीना फरवरी 2021 से मार्च 2021 के लिए) तारीख़ 15 जनवरी 2021 को की जायेगी। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह नीलामी 15 जनवरी को माननीय कमिश्नर की अदालत के कमरे के बाहर बाद दोपहर 3:00 बजे की जायेगी। उन्होनें बताया कि हर बोली देने वाले को 1000 /- रुपए पेशगी के तौर पर दफ़्तर के निरीक्षक के पास जमा करवाने पड़ेगें, जोकि बोली देने उपरांत वापस कर दिए जाएंगे। उन्होनें बताया कि नीलामी की शर्तें मौके पर बताई जाएंगी। उन्होनें आगे बताया कि जिस व्यक्ति के नाम आखिरी बोली होगी, उसे ठेके की कुल रकम मौके पर जमा करवानी पड़ेगी,नीलामी पक्की करने का अधिकार केवल कमिश्नर के पास है। उनका इस बारे में जो भी फ़ैसला होगा, वह अंतिम होगा
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024