
जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : एक तरफ भाजपा पंजाब में आगामी विधानसभा सभा चुनाव अपने कंधो पर लड़ने का दावा कर रही है, वही दूसरी तरफ भाजपा के पार्षद स्तर के लोग अपने प्रापर्टी कारोबार व धरणों में व्यस्त है l बता दे की जिस भाजपा पार्षद का जिक्र हम करने जा रहे है, उस पार्षद पर केवल पार्षद ही नहीं ब्लकि भाजपा द्वारा अपने युवा ब्रिगेड की जिला स्तरिय जिम्मेदारी भी सौंपी गई है l वार्ड नम्बर 18 में पड़ते इलाको गोबिंदगढ़ व अर्जुन नगर में डेंगू का प्रकोप जोरो पर है पर मजाल है इलाका पार्षद के कान पर जूं भी रेंग जाए l सैन्ट्रल से विधायक बनने का सपना देख रहे व अपने पूर्व पार्षद पिता के पुश्तैनी प्रापर्टी कारोबार में व्यस्त उक्त पार्षद अपने धरनो व कारोबार में इतना व्यस्त है की इसे अपने वार्ड के लोगो की रति भर भी चिंता नहीं है l औपचारिकता के नाम पर कुछ इलाको में केवल एक बार दवा का छिड़का कर अपने काम की इति श्री कर लेने वाले इस पार्षद के संबंधित जानकारी न्यूज़ लिंकर्स पर कल से डिटेल में प्रकाशित होगी l