
जालंधर (धीरज अरोड़ा) : ऑटो और टैक्सी ड्राइवरो ने आम आदमी पार्टी सहित डीसी जालंधर घनश्याम थोरी को मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की राजविंदर कौर महिल विंग पंजाब और ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल से देश में तालाबंदी का माहौल है, जिस कारण लोग अपने घरों में रह के सरकर द्वारा दिए निर्देशों का पालन कर रहे हैं। जिस से ऑटो और टैक्सी ड्राइवारों की आमदनी बिल्कुल खत्म हो चुकी है। बता दे कि ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों के घरों के हालात बहुत खराब हो चुके हैं । कोरोना करके कुछ लोग ज्यादा ब्याज पर पैसा उठा कर अपना घर का गुज़ारा कर रहे हैं। गरीबों के हालात और भी बुरे होते दिखाई दे रहे हैं , इसलिए पंजाब सरकार से मांग है कि इनकी जल्द से जल्द सहायता के लिए पंजाब सरकार आगे आ कर मदद करे, क्योंकी इनके परिवार में औरते, बजुर्ग मां बाप और छोटे बच्चे हैं। कोरोना से पहले इनको भुखमरी से बचाना हमारा पहल के आधार पर मकसद होना चाहिए। इस मौके पर उप-प्रधान हरचरण सिंह संधू ने कहा कि जैसे आप जानते हो अभी तक न तो स्कूल की फीसें माफ़ की गई और इसके उल्ट फीसों के साथ साथ एडमिशन भी देनी पड़ रहीं हैं तथा बिजली की मार से भी बचा नहीं जा रहा। उन्होंने कहा कि हम पंजाब सरकार से उम्मीद करते हैं की जल्द से जल्द इनकी मुश्किलों के बारे में विचार किया जाए और जिस तरह दिल्ली सरकार ने ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को पांच पांच हजार रुपए दे कर आगे हो के अपने लोगों की मदद की है उसी तरह पंजाब सरकार भी ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को पांच पांच हजार रुपए दे कर पंजाब के लोगों की मदद करे । इस अवसर पर मीडिया प्रभारी तरणदीप सनी, ब्लॉक प्रधान राजीव आनंद, सोशल मीडिया इंचार्ज संजीव भगत , अजय भगत , सीनियर लीडर दर्शन लाल भगत, बलबीर सिंह, दीपक, गोल्डी, सुरजीत, करनैल, वरुण, कुलविंदर, कुक्की, सोनु , सर्वजीत सिंह व अन्य उपस्थित रहे।