उत्तराखंड/जालंधर (सुमित कालिया) : राष्ट्रीय परशुराम सेना की मुहिम हिन्दू मंदिर एक्ट के लिए लगातार अंतर्राष्ट्रीय धर्म गुरु व राष्ट्रीय संरक्षक श्री श्री 108 स्वामी तूफान गिरि जी महाराज ने कुछ दिन पहले उत्तराखंड के हरिद्वार मे पहुंच के सभी अखाड़े के साधु-संत से हिन्दू मंदिर एक्ट के बार मे विचार विमर्श किया। जिससे सभी साधु-संतों ने स्वामी तूफान गिरी महाराज जी को विश्वास दिया है कि आप द्वारा चलाई गयी मुहीम का हम समर्थन करते है और पूरे देश मे हिन्दू मंदिर एक्ट को लागू करवाने के लिए किसी भी स्तर पर हम आपके साथ है। सभी साधु-संतों के अलावा सभी हिन्दू संगठन ने भी समर्थन देने का विश्वास दिया है।
[highlight color=”red”]उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला : 51 मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से किया जायेगा मुक्त[/highlight]
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देवस्थानम बोर्ड पर बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि देवस्थानम बोर्ड में शामिल किए गए 51 मंदिरों को बोर्ड से मुक्त कर दिया जाएगा। चार धामों के बारे में शंकराचार्यों ने प्राचीन काल से जो व्यवस्था की है, उसका पूरी तरह पालन किया जाएगा। उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं होगी और ना ही किसी के अधिकारों में कटौती होगी। जो भी मेरे हाथ में होगा, वह मैं करूंगा, संतों को निराश नहीं होने दूंगा । राष्ट्रीय परशुराम सेना के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष रोहित भनोत(सन्नी),पंजाब प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष पंडित पवन भनोत, पंजाब प्रदेश मीडिया प्रभारी कमल देव जोशी , पंजाब प्रदेश मंत्री जुगल किशोर शर्मा , पंजाब प्रदेश महासचिव नरेश शर्मा , जालंधर जिला अध्यक्ष डाॅ विमल शर्मा , भोगपुर सिटी अध्यक्ष अनीता शर्मा ,सुमित कालिया ,पंडित निखिल त्रिपाठी , ऋषि भनोत व अन्य ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया ।