
जालंधर/हरिद्वार (हरीश रहेजा) : हरिद्वार में आज जूना अखाड़ा के प्रमुख स्वामी आचार्य अवधेशानंद गिरि ने कुम्भ मेले का समापन करने और अब कुम्भ को केवल प्रतीकात्मक रुप में मनाए जाने की घोषणा कर दी है l बता दे की पहले आस्था के महाकुम्भ पर्व का समापन 27 अप्रैल को होने वाला था, पर देश में कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अनुरोध पर प्रसिद्ध जूना अखाड़ा द्वारा आज सांय कुम्भ पर्व के समापन का निर्णय किया गया है l समापन की अधिकारिक घोषणा के बाद सभी संत अखाड़ो में वापिस लौट गए है l स्वामी आचार्य अवधेशानंद ने कहा की आस्था मानवता से ऊपर नहीं हो सकती l इस समय देश में मानवता को प्राथमिकता दिए जाने की आवश्यकता है l वीडियो में देखे आज शाम को हर की पौड़ी पर कुम्भ के समापन की घोषणा के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बहुत ही कमी दिखाई दे रहे है l