BREAKINGDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

आम आदमी पार्टी ने मेहतपुर में किया चुनाव प्रचार कार्यालय का उद्घाटन

जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शहरी राजविंदर कौर और जिला देहाती प्रधान प्रिंसीपल प्रेम कुमार ने आज जिले के मेहतपुर में नगरपालिका परिषद और नगर पंचायत परिषद चुनावों के लिए पार्टी के चुनाव चिन्न का प्रचार करने के लिए चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। राजविंदर कौर और प्रेम कुमार ने पार्टी के कार्यकर्ताटों को अपने उम्मीदवार की जीत के लिए दिन रात मेहनत से कार्य करने के लिए जागरूक किया। उन्होने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर मुफ़्त पानी, सस्ती बिजली, शानदार स्कूल, आलीशान मोहल्ला क्लीनिक, सफाई का सही प्रबंध और गंदगी से छुटकारा, घरों से कूड़ा उठाने का कुशल प्रबंध, घरों और नालियों से बरसाती पानी और गंदे पानी की निकासी का सही प्रबंधन, हर मोहल्ले में स्ट्रीट लाईटें, बच्चों के खेलने के लिए और बुजुर्गों की रोजमर्रा की सैर के लिए ओपन जिम्म वाले सूंदर पार्क और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए नगर निगम के कार्यालयों में पादर्शिता लाई जाएगी। उन्होने कहा कि केजरीवाल की दिल्ली सरकार की तर्ज पर अलग अलग प्रमाणपत्रों की डोर स्टैप सेवाएं दी जाएंगी। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पदम् श्री करतार सिंह पहलवान सुभाष शर्मा,दर्शन लाल भगत सीनियर नेता,रमणीक सिंह रंधावा,संजीव भगत सोशल मीडिया प्रभारी,सुभाष प्रभाकर, रमेश परमानंद,अजय ठाकुर,सुभष भगत,रमणीक सिंह रंधावा, महतपुर से तजिन्दर सिंह रामपुर, लखविन्दर सिंह संगोवाल, करनैल सिंह जोधपुरी,निर्मल सिंह कोटली, संतोख सिंह सिंघपुर, हरचरण सिंह , मीडिया प्रभारी तरणदीप सन्नी, डॉ जसवीर सिंह, हरचरण सिंह संधू, बलबीर सिंह, रमन कुमार, अमृतपाल सिंह, जसकरन सिंह, वर्मा सिंह सुखजिंदर सिंह सिन्धु नीरज मित्तल , हेमंत सबरवाल , सुभाष शर्मा , जगतार सिंह , रोशन लाल , हरजिंदर सिंह, संतोख सिंह , विक्की अटवाल , हरमिंदर जोशी , गुरिंदर सिंह , जेतराम, रतन सिंह , तजिंदर सिंह , रमन कुमार , तृणम सिंह, सतनाम सिंह , विनोद मोदी , डॉ शिव दयाल , डॉ संजीव शर्मा , सीमा बंदाला , मंगल सिंह , केवल सिंह , इंद्रवंश सिंह , अजय ठाकुर , गुरमुख सिंह , गुरमीत विर्दी , हरद्वारी लाल यादव , अनिल हांडा , संतोख भगत , बरकत राम , मंगा राम , परमजीत सिंह , डॉ राजेश बब्बर , केके वर्मा , उमंग बस्सी , विजय किशोर , संतोख सिंह सरोया , ए एन सहगल , सुनील दत्त, मनिंदर पाबला , भृगु मोहिंदरु , रोशन लाल , सुरिंदर सिंह , राजविंदर सिंह , मोहन लाल हैप्पी, आई एस बग्गा , परमजीत सिंह , दर्शन लाल भगत , सतनाम सिंह , प्रितोश शर्मा , लाखबीर लाख , एडवोकेट परमप्रीत सिंह , सुभाष शर्मा , जगतार सिंह संघेड़ा , हरजिंदर सिंह सीचेवाल , संतोष सिंह , डाक्टर जसबीर , लक्की अरवल , हरमिंदर जोशी , गुरिंदर सिंह , जीतराम भट्टी , रत्तन सिंह ककड़कलां , तेजिंदर सिंह रामपुरा , हेमंत सबरवाल व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!