BREAKINGDOABANATIONALNEW DELHIPOLITICSPUNJAB

आम आदमी पार्टी ने जालंधर में शुरू किया पंजाब का पहला मोहल्ला क्लीनिक

जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली सरकार के माडल की तर्ज पर जालंधर में पंजाब के पहले मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत का दी। आप जालंधर के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं आप एससी विग के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट डा. शिव दयाल माली और जिला प्रधान राजविदर कौर ने भार्गव कैंप में इस मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया। स्कीन स्पेशलिस्ट डा. शिव दयाल माली ने बताया कि क्लीनिक में वो खुद मरीजों का इलाज करेंगे। मरीजों की उपलब्धता पर ईएनटी स्पेशलिस्ट डा. संजीव शर्मा भी यहां सेवाएं देंगे। मोहल्ला क्लीनिक में तमाम जरूरी दवाइयां उपलब्ध हैं। यहां जोड़ों का दर्द, खांसी, बुखार, सांस फूलना, ब्लड प्रेशर, शूगर, चर्म रोग, एग्जीमा, एलर्जी, आंख, कान समेत अन्य बीमारियों का इलाज निशुल्क किया जाएगा। ओपीडी का समय सुबह 10 से शाम पांच बजे तक होगा। इसके अलावा क्लीनिक में बीमारियों को लेकर सलाह भी दी जाएगी। क्लीनिक के लिए जगह आप कार्यकर्ता कीमती केसर ने दी है। समाज सेवक दीपक अवस्थी ने 100 कापी और 100 पैन बच्चों के लिए दिए। इस अवसर पर आप पंजाब के पूर्व उपाध्यक्ष एवं डाक्टर्स विग के मौजूदा को-प्रेसिडेंट डा. संजीव शर्मा, जिला अध्यक्ष राजविदर कौर , पद्मश्री करतार सिंह , सुभाष शर्मा , गुरिदर गिदा शेरगिल , ब्यास देव राणा , एडवोकेट कश्मीर सिंह , विशविदर सिंह लपोक , एडवोकेट परमपरीत सिह , विनोद बौबी , सुभाष प्रभाकर , तेजपात सिंह , अमित भगत , आइएस बग्गा , तरसेम बाहरी , गुरप्रीत कौर , हरिद्वारी लाल यादव , बंटी अरोड़ा , हैप्पी मोहन लाल , बलविदर सोनू , हरबंत सहोता , लक्की रंधावा , प्रवीण , राकेश कौल , हरचरण संधू , प्रोफेसर वरुण , जसकरन सिंह , सोनू , विजय , मिटू , कबीर , हरबंस घई , प्रकाश चंद व अन्य उपस्थित थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!