जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान भगवंत मान ने आज जालंधर में एक प्रैस वार्ता के दौरान पंजाब में बिजली के मूल्यों पर कैप्टन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यदि दिल्ली में केजरीवाल सरकार मुफ्त बिजली दे सकती है तो पंजाब में कांग्रेस सरकार लोगो से कितनी अधिक मूल्यों पर बिजली क्यों मुहैया करवा रही है, जबकि पंजाब बिजली उत्पादन में मुख्य राज्य है।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में सत्ता में आएगी लोगो को दिल्ली कि तर्ज़ पर बिजली मुहैया करवाई जाएगी। श्री मान ने कहा कि दिल्ली के बॉर्डरों पर डटे किसान सरकार की अनदेखी का शिकार हो रहे है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के भाजपा नेता मोदी जी से बात कर उन्हें किसानो की समस्याओ से अवगत करवाने में असफल रहे है। श्री मान ने कहा की पंजाब में लोग कांग्रेस सरकार की नीतियों से दुखी होकर आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे है। इस मौके पर बिजली के बिलों की कॉपियां जलाकर सरकार के प्रति रोष प्रगट किया। इस अवसर पर पंजाब इंचार्ज जरनैल सिंह , पंजाब सह-इंचार्ज राघव चड्ढा , सीनियर लीडर हरपाल सिंह चीमा , राजविंदर कौर व अन्य उपस्थित थे।