जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी, एससी विंग जालंधर की तरफ से सीनियर लीडर दीपक बाली को दिल्ली सरकार में सलाहकार लगने पर उनका पुष्प और सिरोपे से हार्दिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूरी टीम ने उम्मीद जताई है कि श्री बाली के आने पर पंजाब में पंजाबी भाषा को ओर भी प्रोत्साहन मिलेगा तथा आने वाली नई पीढ़ी को भी अपने पंजाबी भाषा के इतिहास के बारे में अवगत करवाया जायेगा , साथ ही श्री बाली ने वहां पर मौजूद पार्टी मैम्बरों का धन्यवाद किया और उन्हें हर तरह का सहयोग देने का वादा किया। इस मौके पर एससी विंग के प्रधान जसवीर सिंह जलाल पूरी , जिला उप-प्रधान बलवंत भाटिया , सेक्रेटेरी डा दविंदर चाहल , ज्वाइंट सेक्रेटरी संतोख सिंह पुरिया , ज्वाइंट सेक्रेटरी कमल कटिन्या , ज्वाइंट सेक्रेटरी रमन करतार पुर , ब्लॉक प्रधान करनैल राम बाबू , ब्लॉक प्रधान अमित कुमार व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024