जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी की पंजाब महिला प्रधान राजविंदर कौर और जिला प्रधान ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी के दिशा निर्देशों में आज रामा मंडी में ऑक्सीजन जांच की मुहिम शुरू की गई। जिसमें आम लोगों ने बड़े उत्साह से अपना ऑक्सीजन सतर की जांच करवाई और आम आदमी पार्टी की ऑक्सीमीटर जांच मुहिम की सराहना की तथा आने वाले समय में आप पार्टी को पूर्ण समर्थन से जीतने की अपना मंशा जाहिर की। इस अवसर पर राजविंदर कौर और सुरिंदर सोढी ने कहा कि आने वाले दिनों में इसे जिला स्तर पर शुरू किया जाएगा। जिला उप-प्रधान हरचरण सिंह संधू ने भी आए हुए सभी लागों का अभिवादन किया और लोगों को पार्टी की नीतियों से जुड़ने का धन्यवाद किया। जिला यूथ प्रधान रमणीक रंधावा ने भी इस मौके पर अपनी उपस्थिति दी और ऑक्सीजन जांच में हिस्सा लिया। डॉक्टर विंग पंजाब के सह प्रधान डा संजीव शर्मा जी ने लोगों को इस मौके पर अपने ऑक्सीजन जांच की महात्वता के बारे में जानकारी दी और साथ में स्टेट उप-प्रधान एस सी विंग दर्शन लाल भगत , स्टेट वाइस प्रेसिडेंट एक्स एम्प्लॉय संतोख सिंह सरोआ , डिस्टिक ज्वाइन सेक्रेटरी इंटेलेक्चुअल विंग ए एन सहगल , जिला मीडिया इंचार्ज तरनदीप सन्नी, ब्लॉक प्रधान राजीव आनंद, ब्लॉक प्रधान मनिंदर कौर पाबला , मंजीत सिंह , तेजपाल सिंह , बलवीर सिंह , वार्ड नंबर 9 के प्रधान गुरविंदर सिंह , वार्ड नंबर 9 के उप-प्रधान सुरिंदर सिंह , सेंट्रल ऑफिस इंचार्ज सुभाष प्रभाकर , गुरप्रीत कौर, वार्ड नंबर 13 के प्रधान राजिंदर वर्दी व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024