
जालंधर (धीरज अरोड़ा) : गत दिनों आम आदमी पार्टी में शामिल हुए 25 परिवारों के बाद इस पार्टी में शामिल होने का कारवां चल निकला है। गुरूवार को भी आप के सदस्यता अभियान के चलते 15 ओर परिवार आप में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी, डॉक्टर विंग, पंजाब के सह प्रधान व पूर्व हलका प्रभारी जालंधर सेंट्रल डा.संजीव शर्मा के नेतृत्व में इन 15 परिवारों ने आप का दामन थामन लिया। हरनामदास पुरा में डॉ. संजीव शर्मा व उनकी टीम ने इन सभी का गर्मजोशी से पार्टी में स्वागत किया। आप के एससी सैल , पंजाब के उप-प्रधान दर्शन भगत ने इन परिवारों को प्रेरित कर आप में शामिल करवाया। आप में शामिल होने वालों में पवन भगत, गुलशन भगत, दीपक भगत, रोहित, गौतम, मोहन लाली, नीरज हिमांशु, महेश भगत एंड फैमिली व गौतम नाहर प्रमुख थे। इस अवसर पर इन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डा. संजीव शर्मा ने कहा कि आप का डॉक्टर विंग सभी कोविड रोगियों की मदद के लिए साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि जो भी प्राईवेट लैब्स और प्राइवेट अस्पताल ओवर चार्जिंग कर लोगों को लूट रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें, ताकि लोगों से हो रही लूट को रोका जा सके। अंत में दर्शन भगत ने वहां पर मौजूद सभी पदाअधिकारियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।