
जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब के डीजीपी गौरव यादव द्वारा राज्य में नशे को रोकने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल के नेतृत्व में जालंधर पुलिस कमीशनरेट को बड़ी कामयाबी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर पुलिस ने दो नशा तस्करों को नशीली गोलियों के समेत काबू किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों से 1 माउजर, 1 देसी कट्टा और साथ ही 3 जिंदा रौंद 8 एमएम बरामद किया है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संजू निवासी बांसा वाली गली रामामंडी से 1015 नशे की गोलियां बरामद हुई हैं और इन पर किसी कंपनी का कोई मार्का नहीं था। उन्होंने बताया कि आरोपी संजू के साथी हरविंदर निवासी बाबा बुड्ढा जी नगर (जालंधर) से 150 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपी संजू और हरविंदर बिना किसी कंपनी के मार्के वाली नशीली गोलियों और नशीले पाउडर की सप्लाई देने के लिए सूर्या ऐनक्लेव पुल के पास खड़े थे, रामामंडी थाने का स्टाफ ASI सुखजिंदर कुमार के साथ लम्मा पिंड के पास गश्त पर था। उन्होंने कहा कि संजू और हरविंदर के बारे में उन्हें किसी ने गुप्त सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि ASI सुखजिंदर कुमार के साथ स्टाफ ने घेराबंदी कर दोनों को मौके पर दबोच लिया और दोनों की तलाशी लेने पर नशीले पदार्थ बरामद हुए है। वही थाने में पूछताछ पर आरोपियों ने हथियार बरामद करवाए है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है।