
जालंधर (हितेश सूरी) : चड्ढ़ा बिरादरी (रजि.) के प्रधान श्री पंकज चड्ढ़ा ने आज पंजाब के अलग-अलग शहरों से कांग्रेस के पक्ष में आये स्थानीय निकाय चुनावों के परिणामों में कांग्रेस की प्रचंड जीत को लेकर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री अवतार हैनरी को गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। इस अवसर श्री पंकज चड्ढ़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही पंजाब के लोगो की उम्मीदों पर खरा उतरी है। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र की जीत और अहंकार की हार हुई है। इस मौके पर पार्षद परमजीत पम्मा , पार्षद कुलदीप सिंह भुल्लर , गौरव शर्मा (नोनी) , सुनील कुमार व अन्य उपस्थित थे।