BREAKINGDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

आज पांचवे दिन आम आदमी पार्टी ने धरने पर बैठे अपने साथियों को जूस और लड्डू खिला के भूख हड़ताल को किया खत्म

जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी की महिला विंग प्रधान पंजाब राजविंदर कौर और जिला प्रधान ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी ने कहा कि पोस्ट स्कॉलरशिप घुटाले के मामले में ‘आप’ की सबसे बड़ी जीत हुई है। इस मामले में कैप्टन अमरिंदर सिंह को घुटने टेकने पड़े। ‘आप’ के नेताओं की तरफ से रखी भूख हड़ताल के कारण सरकार ऊपर दबाव बनाया और सरकार की तरफ से पैसे जारी करने का फैसला लिया गया। आम आदमी पार्टी के एस सी विंग प्रधान जलालपुरी और बलवंत भाटिया ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अब अपने भ्रष्टाचारी मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को जल्द से जल्द बर्खास्त करे , जिसने स्कॉलरशिप के 64 करोड़ रुपए का घोटाला करके दलित विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने धरमसोत को बर्खास्त नही किया तो आम आदमी पार्टी बड़ा जन आंदोलन चलाएगी। इस मौके पर एससी विंग पंजाब के उप-प्रधान डा शिव दयाल माली , एस सी विंग पंजाब के उप-प्रधान दर्शन भगत और डाक्टर विंग के सह-प्रधान डा संजीव शर्मा ने कहा सरकार 40% पैसा देने का फैसला किया है। इस राशि को जारी करके यह साबित किया है की सरकार अब तक झूठ बोल रही थी की सिर्फ केंद्र का पैसा ही बकाया है, स्कॉलरशिप राशि दी कुछ रकम अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों के रख रखाव भत्ते को ब्याज के साथ जारी करना चाहिए था। जिला देहाती प्रधान प्रिंसिपल प्रेम कुमार और जिला उप प्रधान हरचरण सिंह संधू ने कहा कि आम आदमी पार्टी भविष्य में सरकार के गलत कार्यों पर पैनी नज़र रखेगी तथा लोगों के हको पर डाका मारने नहीं देगी। इस अवसर पर जिला सेक्रेटरी सुभाष शर्मा , सीमा वडाला , सुखसंधू , रमन (वार्ड नं 43) , कोमल शर्मा , निशा , जावेद खान , स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी यूथ प्रधान अमृतपल , गुरप्रीत कौर , जीत लाल भट्टी , गुरविंदर सिंह ,परमप्रीत सिंह , लखबीर लक्खा , अब्दुल बाहरी , रत्न सिंह ,जोगिंदर पाल ,नरेश शर्मा , पुनीत वर्मा व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!