HIMACHAL PRADESHNATIONAL

आईजीएमसी में प्रीफैब्रिकेटिड कोविड अस्पताल शुरू, मुख्यमंत्री ने किया आगाज

शिमला (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो ):मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते दिन अपने जन्म दिवस पर इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिमला में 18 बिस्तरों वाले प्रीफैब्रिकेटिड कोविड अस्पताल का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर आईजीएमसी में कार्यरत सुरक्षा कर्मचारी, वार्ड अटैंडेंट, चीफ सुरक्षा अधिकारी भीम सिंह गुलेरिया व आउटसोर्स कर्मचारी संघ की देखरेख में रक्तदान शिविर का भी शुभारम्भ किया। इस दौरान 75 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर सभी रक्तदाताओं को गर्म स्वैटर भेंट कर धन्यवाद किया। उसके उपरान्त लोक कल्याण समिति के इंचार्ज राजेश सरस्वती व उनके सहयोगियों को कोरोना काल के दौरान कोविड ग्रसित मृतक लोगों के दाह संस्कार के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया।

ई. क्लीनिक, ई. कोर्ट एविडैंस, वीडियो काॅफ्रेंसिंग व टैलीमैडिसिन सुविधा शुरू

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने ई. क्लीनिक, ई. कोर्ट एविडैंस, वीडियो काॅफ्रेंसिंग व टैलीमैडिसिन की सुविधा को प्रदेश की जनता के लिए समर्पित किया। इस अवसर पर किसान मोर्चा शिमला द्वारा भी रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया गया और मुख्यमंत्री जी द्वारा सफाई कर्मचारियों को कंबल वितरित किए गए। लोक कल्याण समिति और समस्त कर्मचारियों द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों व उनके तीमारदारों को खिचड़ी व हलवा वितरित किया गया।

 

डीडीयू में रोटी बनाने की मशीन का शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने इसके उपरांत दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल, शिमला का भी दौरा किया। यहां मुख्यमंत्री जी ने नोफल चेरिटेबल संस्था द्वारा प्रदान की गई रोटी बनाने की मशीन का शुभारंभ किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!