INTERNATIONALPOLITICS

विश्वासघात:अमेरिका ने भारत को पाक-सीरिया,यमन की कैटेगरी में डाला, अपने नागरिकों को यात्रा से भी रोका

अमेरिका(न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो): अमेरिका ने दोस्‍ती के कथित दावों के बीच भारत के साथ बड़ा विश्वासघात किया है। अमेरिका ने भारत को पाक, सीरिया, यमन जैसे देशों की कैटेगरी में डाल दिया। इसके साथ ही भारत की  रेटिंग भी गिराकर 4 निर्धारित की है। इतना ही नहीं अब अमेरिका अमेरिका अपने नागरिकों के भारत आने से भी रोक रहा है।अमेरिका ने कहा है कि भारत में कोरोना संकट है। इसके अलावा देश में अपराध और आतंकवाद में तेजी आई है, इसलिए अमेरिकी नागरिक भारत की यात्रा न करें। अमेरिका ने अपने अडवाइजरी की कुछ अन्‍य वजहों में महिलाओं के खिलाफ अपराध और उग्रवाद को भी कारण बताया है। अमेरिका के विदेश विभाग ने विशेष रूप से जम्‍मू-कश्‍मीर और भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर नहीं जाने के लिए चेतावनी जारी की है।अमेरिका द्वारा भारत के टूरिज्म को लेकर दी गई रेटिंग पर फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन इन इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी (फेथ) ने चिंता जाहिर की है। मामले में मोदी सरकार से भी दखल की भी मांग की गई है। फेथ ने अमेरिका द्वारा भारत के लिए जारी निगेटिव ट्रैवल एडवाइजरी के मुद्दे को हल करने के लिए कहा है।फेथ ने कहा कि इस समय पर्यटन उद्योग कोरोना महामारी की वजह से गंभीर संकट से गुजर रहा है और जल्‍द ही भारत में यह उद्योग फिर से अपने आपको शुरू करने जा रहा है। 23 अगस्‍त को जारी इस ट्रेवेल अडवाइजरी में भारत के अलावा पाकिस्‍तान, सीरिया, यमन, ईरान और इराक जैसे हिंसा प्रभावित देशों को शामिल किया गया है।अमेरिका से आने वाले पर्यटक अन्‍य देशों की तुलना में सबसे ज्‍यादा समय तक भारत में रहते हैं। अमेरिकी पर्यटक जहां 29 दिन तक रहता है, वहीं अन्‍य देशों के लोग 22 दिनों तक रहते हैं। फेथ ने कहा क‍ि अगर अमेरिका सरकार भारत के पक्ष में ट्रेवेल अडवाइजरी जारी करती है तो यह भारत में यात्रा को लेकर एक अच्‍छा माहौल पैदा करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!