तेज़ी से परीक्षण एवं जल्दी जांच हेतु जिला प्रशासन ने निजी अस्पतालों को 900 किटें प्रदान की : डीसी जालंधर
अब 10 निजी अस्पतालों/लैबों/डायग्नोस्टिक केंद्रों में रैपिड एंटीजन टैस्ट मात्र 250 रूपए में होगा
जालंधर (हितेश सूरी) : जल्द से जल्द संभावित कोविद मामलों का पता लगाने और उनका इलाज करके कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए 10 निजी अस्पतालों / लैबों / डायग्नोस्टिक केंद्रों ने आगे आकर जिला प्रशासन के साथ मिलकर मात्र 250 रुपये में रैपिड एंटीजन टेस्ट की पेशकश की है। जालंधर में कोविड प्रबंधन सम्बन्धी चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लेते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री घनश्याम थोरी ने कहा कि जिला प्रशासन ने जालंधर में सात निजी अस्पतालों, दो डायग्नोस्टिक केंद्रों और एक लैब को 900 रैपिड एंटीजन किटें प्रदान की है। श्री थोरी ने कहा कि पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को 500 किटें , टैगोर अस्पताल को 100 किटें , मिलिट्री अस्पताल को 100 किटें , पंजाब डायग्नोस्टिक्स को 50 किटें और जोहल अस्पताल, अकुरा डायग्नोस्टिक्स, रंजीत अस्पताल, अल्फा क्लीनिकल लैब, मेट्रो अस्पताल एवं अरमान अस्पताल को 25-25 किटें प्रदान की गयी है। इन किटों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन स्वास्थ्य संस्थानों को नि: शुल्क प्रदान किया गया है क्योंकि इन संस्थानों ने खुद लोगों का टैस्ट करने और स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने की इच्छा व्यक्त की है। श्री थोरी ने कहा कि निजी अस्पताल / लैब इन टैस्टों के लिए रोगियों से अधिक से अधिक 250 रूपए वसूल सकते है और एक बार स्टॉक खत्म हो जाने पर इन किटों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें आपूर्ति की जाएगी। श्री थोरी ने कंट्रोल रूम नंबर 0181-2224417 को साँझा करते हुए कहा कि अगर लोगों को टैस्ट करवाने में कोई कठिनाई होती है, तो वह इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। श्री थोरी ने कहा कि इन निजी अस्पतालों / लैबों द्वारा कोविद -19 के संदिग्ध रोगियों के लिए एक अलग स्थान निश्चित किया है , जहां सैंपल लिए जाएंगे। सैंपल लेने वाले व्यक्ति को पूरी व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और संस्थानों को निर्देशानुसार निरीक्षण के दौरान उत्पन्न होने वाले बिओमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था भी करनी चाहिए। श्री थोरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की गई लॉगिन आईडी का उपयोग करके सभी रैपिड एंटीजन टैस्टों के परिणाम आईसीएमआर पोर्टल पर दर्ज किए जाने चाहिए। निजी संस्थानों को भी रोगी के रिकॉर्ड की गोपनीयता बनाए रखने के लिए भी निर्देश दिए गए है। चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन द्वारा पंजाब के सभी डिप्टी कमिश्नरों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य में कोविड-19 के प्रबंधों को जायजा लिया गया। इस अवसर पर एडीसी विशेष सारंगल , पुड्डा अस्टेट अफसर नवनीत कौर बल्ल व अन्य उपस्थित थे।