BEPARDAHOSPITALSJALANDHARPUNJAB

अब कोरोना टैस्टो पर भी संदेह के घेरे में जालंधर का यह विवादित अस्पताल ‼️

जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : जालंधर का हमेशा से विवादो में घिरे रहने वाला पटेल अस्पताल अब कोरोना टैस्टो को लेकर फिर चर्चा में है l कभी रिहायशी इलाके में अस्पताल की अफरा-तफरी, कभी नगर निगम से विवाद तो कभी इलाकावासियो के विरोध में रहने वाला पटेल अस्पताल अब कोरोना टैस्टो को लेकर संदेह के घेरे में है l स्वास्थ्य विभाग ने PGI चंडीगढ़ को पटेल अस्पताल जालंधर द्वारा किए जा रहे कोरोना परीक्षणो का आडिट कराने के लिए लिखा है… कारण बताया गया है की पटेल अस्पताल कोविड-19 टैस्टो की पाजिटिव रिपोर्ट ज्यादा कर रहा है l ईशा कालिया, विशेष सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) ने PGI निदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि पटेल अस्पताल कोरोना के RT-PCR टैस्ट कर रहा है और इस जांच में 26:34% पाजिटिव पाए गए है, जोकि संदेह पैदा करता है l जारी विवरण के अनुसार, जालंधर में कोरोना टैस्टो के लिए कुल 6 टैस्ट सैंटर है और इनमें पाजिटिव केसो की गिणती 2.29 % से 9.72% तक है, लेकिन पटेल अस्पताल में यह दर 26.34% बताई जा रही है जोकि अस्पताल की मंशा पर शंका व्यक्त करता है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!