
जालंधर (मुकुल घई) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार शहर में नशा/शराब बेचने वालों को गिरफ्तार करने के लिए चलाये गए विशेष अभियान के तहत ADCP सिटी -2 अश्वनी कुमार व ACP (वैस्ट) पलविंदर सिंह की निगरानी में थाना भार्गव कैंप के मुख्य अधिकारी भगवंत भुल्लर के नेतृत्व में L/SI संदीप कौर को पुलिस पार्टी सहित आज उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जब उनके द्वारा टी-पॉइंट गीता कॉलोनी से एक नौजवान और औरत को 505 ग्राम अफीम , 95,650 रूपए की ड्रग मनी व एक पिस्तौल सहित काबू किया गया। आरोपियों की पहचान के राजवीर सिंह उर्फ़ ननु पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी न्यू दशमेश नगर जालंधर हाल वासी भार्गव कैंप और रमा पत्नी हरजिंदर सिंह निवासी न्यू दशमेश नगर जालंधर हाल वासी भार्गव कैंप के रूप में हुई है। आरोपी को कल गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर दिया गया था । आज पुलिस द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन का रिमांड लेकर उक्त आरोपियों से पूछताछ करके उनसे यह पता लगाया जाये कि वह अफीम व पिस्तौल कहा से लेकर आये थे और कहाँ-कहाँ अफीम सप्लाई करते थे। पुलिस पार्टी द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।