HIMACHAL PRADESH

अटल टन्नल तैयार; प्रधानमंत्री जी 3 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन, मुख्यमंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

अटल टन्नल रोहतांग से बदलेगी लाहौल घाटी की तस्वीर : मुख्यमंत्री

शिमला (न्यूज लिंकर्स ब्यूरो) :लाहौल-स्पीति की महत्वपूर्ण परियोजना अटल टन्नल रोहतांग के उद्घाटन समारोह के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आगमन को लेकर आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केलांग में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एक लम्बे इन्तजार के बाद लाहौल घाटी के लिए अटल टन्नल बनकर तैयार हुई है, जिसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 3 अक्तूबर, 2020 को लाहौल आएंगे।

अटल टन्नल सामरिक दृष्टि से राष्ट्र की महत्वपूर्ण उपलब्धि

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल टन्नल सामरिक दृष्टि से राष्ट्र की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस सुरंग के बनने से लाहौल-स्पीति जिला के आर्थिक, सामाजिक जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन आएगा। अटल टन्नल के निर्माण से कृषि, पर्यटन और बागवानी के क्षेत्र में व्यापक विकास योजनाएं आरम्भ की जाएंगी, जिनसे पूरे जिले की आर्थिकी सुदृढ़ होगी। अटल टन्नल बनने से पहले लाहौल घाटी लगभग छः माह तक आवाजाही के लिए बंद रहती थी परन्तु अब लाहौल घाटी के लोगों को वर्षभर आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

लाहौल के नागरिकों का सपना हुआ साकार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सुरंग के निर्माण से लाहौल के लोगों का वर्षों का सपना साकार हुआ है और पूरे क्षेत्र में विकास के प्रति नये उत्साह का संचार हुआ है। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकण्डा जी ने आयोजन से सम्बन्धित विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के अथक प्रयासों से इस सुरंग का कार्य सम्पन हो पाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने टन्नल की वन स्वीकृतियों के लिए गम्भीरता से कार्य नही किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्रों के विकास कार्यों की अनदेखी की। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अनिल खाची, पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू भी उपस्थित थे।

जिला लाहौल-स्पीति की तांदी पंचायत के कारगा गांव की जनता को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  ने कहा कि यह पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि आज लाहौल घाटी के विकास के रूपांतरण के लिए अटल टन्नल रोहतांग बनकर तैयार हो चुकी है। अटल टन्नल के आरम्भ होने से लाहौल घाटी में विकास और सुख समृद्धि का नया दौर आरम्भ होगा। अटल टन्नल जहां विकास की कड़ी है वहीं दुनिया के लिए तकनीक की भी मिसाल है। अटल टन्नल का सामरिक महत्व है और देश की सुरक्षा के लिए यह महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि यह टन्नल लद्दाख क्षेत्र के लिए भी प्रवेश द्वार साबित होगी।

पर्यटन और कृषि गतिविधियों में होगा जबरदस्त प्रसार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि टन्नल के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 3 अक्तूबर को लाहौल आएंगे। उन्होंने कहा कि टन्नल के निर्माण से पर्यटन और कृषि गतिविधियों में जबरदस्त प्रसार होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत अति विश्ष्टि अतिथियों के प्रवास के दौरान कोविड-19 मापदंडों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री श्री रामलाल मारकण्डा जी ने कहा कि टन्नल का निर्माण एक ऐतिहासिक निर्णय है जिससे मनाली और लेह के बीच की दूरी कम होगी और जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति के विकास में सहायक सिद्ध होगी। जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य शमशेर सिंह ने मुख्यमंत्री को मांगपत्र प्रस्तुत किया और क्षेत्र में पर्यटन और शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने का आग्रह किया।

मनाली में सुनी जनसमस्याएं

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केलांग के उपरांत मनाली प्रवास पर गए। मनाली स्थित सर्किट हाउस पहुंचने पर उन्होंने स्थानीय जनता की समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री जी ने मौके पर ही अधिकतर समाधान निकाले साथ ही शेष शिकायतों के निपटारे हेतु स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी ने जनता से आग्रह किया मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 का भी भरपूर लाभ उठाएं। इस सेवा के माध्यम से त्वरित जन समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!